Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Mumbai BMC Election : महाराष्ट्र में मनसे-शिवसेना UBT गठबंधन पर मुहर, ठाकरे ब्रदर्स कल मुंबई में करेंगे ऐलान

Mumbai BMC Election : महाराष्ट्र में मनसे-शिवसेना UBT गठबंधन पर मुहर, ठाकरे ब्रदर्स कल मुंबई में करेंगे ऐलान

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों ठाकरे ब्रदर्स 24 दिसंबर यानी कल  मुंबई में औपचारिक तक इसका ऐलान करेंगे। शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि 12 बजे इसका ऐलान होगा। महाराष्ट्र निकाय चुनावों के पहले राउंड के नतीजे आने के बाद अब मुंबई समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव होने हैं। इसके लिए 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 16 जनवरी को घोषित होंगे। दोनों भाई राजनीतिक तौर पर 20 साल बाद एक साथ आए हैं। राज और उद्धव ठाकरे के साथ आने पर बदलने वाले सियासी समीकरण पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की पैनी नजर है।

पढ़ें :- BMC Election : महायुति ने घोषणा पत्र जारी कर , साफ पानी से लेकर रोहिंग्या मुक्त मुंबई का किया वादा

पहले राउंड में लगा है बड़ा झटका

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में महाविकास आघाड़ी के घटक दलों को झटका लगा है। जहां काँग्रेस  का प्रदर्शन  संतोषजनक रहा है तो वहीं शिवसना यूबीटी और शरद पवार की पार्टी को झटका लगा है। बीजेपी नंबर 1 पार्टी बनकर उभरी है। ठाकरे ब्रदर्स महाराष्ट्र में हिंदी अनिवार्य किए जाने के मुद्दे पर एक साथ आए थे। इसके बाद दोनों भाईयों के बीच जमी बर्फ पिघल गई थी। इसके बाद से मनसे और शिवसेना यूबीटी के बीच गठबंधन की चर्चा थी।

 

 

पढ़ें :- BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, पूर्व कॉरपोरेटर तेजस्वी घोषालकर बीजेपी में शामिल
Advertisement