खरखौदा। हरियाणा की मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार की देर रात मॉडल का शव खरखौदा में खांडा व झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल में मिला था। जिसकी पहचान अब हरियाणवीं एल्बम में मॉडल रही और पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली, शीतल के रूप में हुई है। जो वर्तमान में पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। बताते चले कि रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर
बताया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर उसके मेल दोस्त भी पहुच गये और उनके साथ मारपीट की, जिसके बारे में शीतल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था, और कुछ देर में घर आने की बात कही थी। वहीं शीतल देर शाम तक घर नहीं लौटी,वहीं नहर के पास उसके दोस्तों की कार जरुर मिली थी।
बतादें कि शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर अपने मेल दोस्तों द्वारा पिटाई करने के साथ ही उसके गले पर भी चोट मारने की बात कही थी। जिसके बाद शीतल का अपनी बहन से संपर्क टूट गया था। वहीं बताते चले कि नेहा ने रविवार को शीतल की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद देर रात रविवार को शीतल का शव खरखौदा में एनसीआर वाटर चैनल में मिला ।
खरखौदा पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि पानीपत से युवती की गुमशुदगी का पता चला है, शिकायत दर्ज कराने वाली युवती नेहा से संपर्क किया जा रहा है, शव का मृतका शीतल के रूप में पहचान हुई है। पानीपत से परिवार आकर इसकी पुष्टि करेगा।
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'