नई दिल्ली। 7th pay commission : केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के फैसलों की आधिकारिक जानकारी तीन बजे सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर देंगे। जुलाई से लंबित डीए (DA) और डीआर (DR) की मंजूरी केंद्र सरकार (Central Government) के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार यह लाभ एक जुलाई से प्रभावी माना जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत लाभों को अस्थायी रूप से रोक दिया था।
पढ़ें :- PM मोदी ने जमुई में 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पिछली सरकारों ने अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की
इस बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर हो जाएगा 31 फीसदी
डीए (DA) और डीआर DR) की आज की बढ़ोत्तरी से केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। पिछली बढ़ोत्तरी को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 28 फीसदी हो गया था। इसलिए, अगर कैबिनेट ने आज 3 फीसदी की नई बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी तो डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
जानें क्या है डीए का गणित
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा होता है। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 20 हजार रुपये है तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर अभी 5,600 रुपये मिल रहे हैं। ये रकम मूल वेतन का 28 फीसदी है। अगर डीए में 3 फीसदी का इजाफा हो जाता है तो कर्मचारी को डीए के तौर पर 6,200 रुपये मिलेंगे। यानी इसमें 600 रुपये का इजाफा होगा। मूल वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ते की कुल रकम में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।