नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) की कमियां गिनाते हुए आरोप लगाया कि सरकार जातीय जनगणना (Caste Census) से ध्यान हटाना चाहती है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) लागू होने में अभी लंबा समय लगेगा और इसमें 10 साल भी लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) तत्काल लागू हो। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनगणना (Census) और परिसीमन (Delimitation) वाला क्लॉज इससे हटाया जाए।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/z4S6Kxn4rv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2023
संसद के विशेष सत्र का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पहले तो मालूम नहीं था कि स्पेशल सेशन क्यों बुलाया गया? फिर पता चला कि इसमें महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) लाया जा रहा है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
सरकार भटकाना चाहती है ध्यान
राहुल ने कहा कि महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले कि जनगणना (Census) और परिसीमन (Delimitation) उससे पहले करने की जरूरत है। इन दोनों में कई साल लगेंगे। सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है,यह है कोई जटिल मामला नहीं है। लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है। सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा। कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं। यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है, ध्यान भटकाने वाली रणनीति है।
पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया?
उन्होंने कहा कि ये डिस्ट्रेक्शन और डावर्यजन टैक्टिस है। मैंने संसद में पूछा कि पीएम कहते हैं कि वो ओबीसी (OBC) के लिए बहुत काम कर रहे हैं। अगर वो इतना काम कर रहे हैं तो 90 में सिर्फ 3 लोग ओबीसी कम्युनिटी से क्यों हैं? दूसरा सवाल मैंने यही एनालिसिस बजट को लेकर कहा कि ये ओबीसी (OBC) ऑफिसर कितना बजट को कंट्रोल कर रहे हैं तो पता चला कि 5 फीसदी ही बजट को कंट्रोल कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी हर दिन ओबीसी (OBC) की बात करते हैं लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया?
बीजेपी के ओबीसी सांसद मंदिर में रखी मूर्तियों की तरह हैं, लेकिन उनके पास कोई अधिकार नहीं हैं?
पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
ओबीसी (OBC) का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि ‘जो बजट को ऑफिसर कंट्रोल करते हैं। उसमें केवल 5 फीसदी ओबीसी ही बजट को कंट्रोल कर रहे हैं। एक बार मैं मन बना लेता हूं तो फिर छोड़ता नहीं हूं। मुझे यह पता लगाना है कि हिंदुस्तान में कितने फीसदी ओबीसी हैं, क्या पांच फीसदी ही हैं, अगर हैं तो ठीक है वरना सरकार बताए कितने हैं? बीजेपी (BJP) के ओबीसी (OBC) सांसदों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो सांसद मंदिर में रखी मूर्तियों की तरह हैं, लेकिन उनके पास कोई अधिकार नहीं हैं। राहुल ने कहा कि ये डिमिलिटेशन (Delimitation) और जनगणना (Census) वाला क्लॉज सरकार को हटा देना चाहिए और जातिगत जनगणना (Caste Census) को सार्वजनिक करना चाहिए।