नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय (AICC HQ) में पत्रकारों को संबोधित करते हुए EX-सर्विसमैन विभाग के चेयरमैन कर्नल रोहित चौधरी (Col Rohit Chaudry) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि पार्टी के स्टार प्रचारक डिफेंस फोर्सेज (Star Pracharak Defense Forces) की ऑपरेशनल चीजों पर बात न करें। मोदी जी जब भी फंसते है, वह कोई ना कोई सहारा ढूंढते हैं। पहले वह डिफेंस फोर्सेज (Defense Forces) के पीछे जाकर छुपते थे। अब वे चुनाव आयोग (Election Commission) का सहारा ले रहे हैं।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनाव की तारीख का एलान
रोहित चौधरी (Rohit Chaudry) ने कहा कि हमारी सेनाएं सक्षम हैं, बेहतरीन काम कर रही है और देश की सुरक्षा कर रही हैं। लेकिन मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) लाकर सेना को कमजोर किया है। हम उस योजना को चैलेंज कर रहे हैं, जो देश, सेना और सैनिकों के हित में नहीं है। पूर्व सेना प्रमुख ने भी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का अपनी किताब में जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि इस योजना के ऐलान ने तीनों सेनाओं को चौंका दिया था।
LIVE: Congress party briefing by @ColRohitChaudry at AICC HQ. https://t.co/jih4W3Cs8U
— Congress (@INCIndia) May 24, 2024
पढ़ें :- चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा-BJP वोटर लिस्ट से गरीब और दलितों के कटवा रही नाम
रोहित चौधरी (Rohit Chaudry) ने कहा कि हम अपने देश के युवाओं को यह उम्मीद देना चाहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) रद्द होगी और जो अग्निवीर हैं, उनके स्थाई प्रबंधन का काम होगा। इस योजना ने सेना में भेदभाव पैदा कर दिया है और देश की सुरक्षा को भी कमजोर कर रही है। जब सरकार ये योजना लाई थी, तब कहा था कि 4 साल बाद इन अग्निवीरों का कहीं न कहीं प्रबंध दिया जाएगा। लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेनाओं ने कई लड़ाईयां लड़ीं। बीते समय में सेनाओं का आधुनिकीकरण हुआ, जहाज खरीदे गए, डिफेंस सेक्टर में काफी काम हुआ और सेनाओं में रेगुलर सैनिक थे। अगर आज मोदी सरकार पैसे बचाने के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) लेकर आई है तो सवाल है कि क्या सरकार के पास सेना के लिए पैसे नहीं है? अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) हमारी सेनाओं पर थोपी गई है और अब सैन्य यूनिट में समस्या बढ़ रही है तो आप सर्वे कर रहे हैं। जबकि ये काम पहले करना चाहिए था।