Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Monsoon Skincare Tips: बारिश में चेहरे पर ऐसे करें केयर

Monsoon Skincare Tips: बारिश में चेहरे पर ऐसे करें केयर

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 Monsoon Skincare Tips: जैसे-जैसे मौसम बदलता है, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और डेली केयर रूटीन में भी कुछ बदलाव करने पड़ते हैं। नही तो आप के चेहरे पर काफी दाग,धब्बे होने लगते हैं। चेहरों को साफ रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।

पढ़ें :- Health Care: देर रात तक स्मार्टफोन और लैपटॉप पर रहते हैं बिजी, देर रात तक जागते रहते हैं तो हो सकते है डायबिटीज का शिकार

बारिश के मौसम में अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स।

मानसून के दौरान बढ़ती नमी आपकी त्वचा पर कहर बरपा सकती है। अपनी त्वचा से फ्रेश रखने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार हल्के हाथों से फेस स्क्रब का उपयोग करें।

पढ़ें :- Health care: पढ़ें, किस उम्र में डेली कितना चावल खाने से आप रहेंगे सेहतमंद

चेहरे पर विटामिन सी सीरम का उपयोग करने से रंग निखरता है स्किन में तुरंत चमक आती है. नियमित उपयोग से चेहरा के दाग-धब्बे दूर होते हैं।

Advertisement