मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में उस समय चीख पुकार मच गई। जब मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर पर ही 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी और एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुचे है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
दरअसल आज सुबह कुंदरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर पुलिया के पास बस चालक ने डीसीएम से ओवरटेक किया इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने से ट्रैक भी मौके पर ही पलट गया। इस हादसे में 10 लोगो की मौत हो गई है जबकि 25 लोगो घायल हुए है। हादसे के चलते हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। हादसे का कारण बस चालक द्वारा ट्रक से ओवरटेक करना बताया जा रहा है। फिलाल मौके पर पुलिस और DM,एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रहे है।फिलाल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां 11 गंभीर लोगों का इलाज चल रहा है। मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मुरादाबाद हुए हादसे की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख प्रकट किया है साथ ही मृतकों को दो- दो लाख रुपए और घायलों को पचा ₹50-50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है
-
- ये थे यात्री
इस दुर्घटना में अब तक कुल 10 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
1 : कमरूद्दीन उम्र 40 वर्ष पुत्र रफीउद्दीन निवासी ढकिया जुम्मा थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद,
2 : फिरोज उम्र 25 वर्ष पुत्र बब्बन निवासी मौहल्ला सादात पश्चिम पैठ बाजार कस्बा व थाना कुन्दरकी मुरादाबाद,
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
3 : गुलाम मौहम्मद उम्र 35 वर्ष पुत्र मेहंदी हसन निवासी टंकी के पास कस्बा व थाना कुन्दरकी मुरादाबाद ,
4 : रिजवान उम्र 35 वर्ष पुत्र आसक हुसैन निवासी कायस्तान थाना कुन्दरकी मुरादाबाद,
5 : जितेन्द्र 25 वर्ष पुत्र महेश निवासी मौहल्ला गोविन्द नगर थाना कटघर मुरादाबाद,
6 : रिजवान 25 वर्ष पुत्र सद्दन निवासी कायस्तान टंकी के पास थाना कुन्दरकी मुरादाबाद,
7 : करन सिंह 40 वर्ष पुत्र बुद्धसेन निवासी सफीलपुर थाना बिलारी मुरादाबाद,
पढ़ें :- लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : राजकिशोर
8 : अशोक उम्र 30 वर्ष पुत्र रमचरन निवासी पीपली थाना बिलारी मुरादाबाद,
9 : विशाल उम्र 24 वर्ष पुत्र उमेश निवासी सुटैनी थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद,
10 : राजवीर सिंह उम्र 42 वर्ष पुत्र लाखन सिंह निवासी काजीपुरा थाना कुन्दरकी मुरादाबाद,
हादसे में घायल व्यक्तियों का नाम।
1 : सचिन उम्र 35 वर्ष पुत्र लाखन निवासी राजा का सहसपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद ,
2 : आदित्य उम्र 03 वर्ष पुत्र सचिन निवासी राजा का सहसपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद,
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
3 : हरिचन्द्र उम्र 60 वर्ष पुत्र सुम्मेरी निवीस नंगलिया जट थाना डिलारी मुरादाबाद,
4 : आकाश उम्र 21 वर्ष पुत्र छत्रपाल निवासी लाल मस्जिद थाना कुन्दरकी मुरादाबाद,
5 : चांद उम्र 55 वर्ष पुत्र मुंशी निवासी सहसपुर थाना बिलारी मुरादाबाद,
6 : इस्लाम उम्र 30 वर्ष पुत्र सुक्खन निवासी सहसपुर थाना बिलारी मुरादाबाद,
7 : वीर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र सुररी निवासी चौधरपुर थाना बिलारी मुरादाबाद,
8 : जरीफ अहमद उम्र 50 वर्ष पुत्र साबिर हुसैन निवासी सहसपुर थाना बिलारी मुरादाबाद,
9 : चन्द्र प्रेम देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी हरीशचन्द्र निवासी बिलारी मुरादाबाद,
पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि मनाई , अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर शोक
10 : हेमराज उम्र 55 वर्ष पुत्र किशन लाल निवासी बिलारी मुरादाबाद,
11 : इब्राहिम उम्र 35 वर्ष पुत्र खैराती निवासी कुन्दरकी मुरादाबाद,
12 : प्रदीप पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी फर्रुखाबाद।