Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:कोरोना की चैन तोड़ने के लिए देहात क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर जोर,एक दिन में 100 लोगो को लगेंगे टीके

मुरादाबाद:कोरोना की चैन तोड़ने के लिए देहात क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर जोर,एक दिन में 100 लोगो को लगेंगे टीके

By रूपक त्यागी 
Updated Date

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव गांव वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है, मुरादाबाद के सभी ब्लॉक में 45 बर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है,वैक्सीन बूथों पर प्रशासनिक अधिकारी अपनी नज़र बनाये हुए हैं,वैक्सीनेशन रूम भी वहां पर बनाया गया है वैक्सीन लगने के बाद सभी को 30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जा रहा है किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या ना होने पर ही घर भेजा जा रहा है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

वी ओ:- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलो को देखते हुए सरकार संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है,इसी कड़ी में आज ग्रामीण क्षेत्रों में 45 बर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है हर बूथ पर 100 लोगो को रोज़ वैक्सीन लगाई जाएगी वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या ना हो इसके लिए चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं सभी लाभार्थियों को ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट रखा जा रहा है।लाभार्थियों ने वैक्सीन लगने के बाद प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया और सरकार की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।

देहात क्षेत्रों में भी फिलहाल कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं आज छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मुस्तापुर खंडसाल में वैक्सीनेशन बूथ बनाया गया जहां पर 45 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों ने कोविशिल्ड की पहली डोज लगवाई, वैक्सीन लगवाने के बाद ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला साथ ही ग्रामीण प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए नज़र आये,ग्रामीणों ने टीकाकरण करने आये स्वास्थ्यकर्मियों का भी धन्यवाद किया,इस मौके पर सरिता सिंह,हीरा देवी,डॉ गिरीश राणा,डॉ मुशाहिद,कुलदीप कुमार व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मोमीन खान

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Advertisement