Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:अखिलेश यादव के बयान के बाद साध्वी गीता प्रधान का पलटवार,कहा अखिलेश ने कर लिया है धर्म परिवर्तन

मुरादाबाद:अखिलेश यादव के बयान के बाद साध्वी गीता प्रधान का पलटवार,कहा अखिलेश ने कर लिया है धर्म परिवर्तन

By रूपक त्यागी 
Updated Date

उत्तर प्रदेश सरकार में एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने अखिलेश द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देखिये अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के एक संवैधानिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको ये बयान शोभा नहीं देता,जैसे उनकी सरकार में चंदा इकठ्ठा करके दारु के अड्डे गुंडों के अड्डे बनाए जाते थे उन्हें सब वाही दिख रहा है,मुझे तो ऐसा लगता है अखिलेश यादव जी भगवान श्रीकृष्ण जी के वंशज हैं,उन्हें ऐसे शब्द शोभा नहीं देते,मुझको लगता है अखिलेश यादव जी ने अपना धर्म परिवर्तन कर दिया है,इस तरीके के अशोभनीय बयान दे रहे हैं।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

प्रभु श्रीराम पूरे विश्व के भगवान हैं,और उन लोगों की आस्था का प्रतीक हैं,हम अपनी स्वेच्छा से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए धन समर्पण अभियान चला रहे हैं,और ये हिन्दू समाज के लिए गर्व और सम्मान की बात है,500 सालों के बाद भव्य मंदिर बन्ने जा रहा है और अखिलेश यादव की मानसिकता मुस्लिम समाज के साथ रहते हुए धर्म परिवर्तन हो गया है उनका इसीलिए वो इस तरह के शब्द बोल रहे हैं,बिलकुल वो मुस्लिमों को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं,अपने आपको हिन्दू समझ ही नहीं रहे हैं,हिन्दू हैं ही नहीं वो,हिन्दू होते तो इस तरह का बयान नहीं देते,वो मुस्लिम समाज में सम्मिलित हो गये हैं।

Advertisement