फोर्टिस हाॅस्पिटल ने आर आर हेल्थकेयर मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मुरादाबाद में फिजिकल परामर्श शुरू किया, सुपरस्पेशियल्टी सेवा की बुनियादी कमी को देखते हुए फोर्टिस हाॅस्पिटल नोएडा ने आज मुरादाबाद के आर आर हेल्थकेयर मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अपनी सुपरस्पेशियल्टी ओपीडी सेवा शुरू की। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देने में अग्रणी इस हाॅस्पिटल ने मरीजों के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मुरादाबाद में विश्व स्तरीय सेवा के जरिये बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की है।
यह ओपीडी सेवा मुरादाबाद और आसपास के लोगों के लिए हर महीने के खास दिन में 11ः30 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी ताकि वे लोग प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों से परामर्श का लाभ उठा सकें। यह परामर्श किडनी, लीवर, वैस्कुलर सर्जरी, ऑन्कोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी से जुड़ी बीमारियों के लिए दिया जाएगा।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा में सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख सिद्धार्थ निगम ने कहा, यह ओपीडी सेवा क्षेत्र के लोगों को अपने ही शहर में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी और इलाज के लिए दूरदराज की यात्रा करने पर उनका समय और पैसा भी बचेगा। क्षेत्र और आसपास के लोगों को फोर्टिस द्वारा अपनी तरह की यह पहली सेवा होगी क्योंकि लोगों को डाॅक्टरी सलाह लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि मुरादाबाद में मौजूद डाॅक्टरों और संसाधनों से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिल जाती है लेकिन कुछ मरीजों की खास स्थिति के लिए टर्शियरी केयर की जरूरत पड़ जाती है, इसलिए हमने यहां ओपीडी की शुरुआत की है। हाल की चिकित्सा तरक्की और उन्नत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के कारण इस क्षेत्र के किसी भी मरीज को आपात स्थिति में बहुत कम समय में फोर्टिस हाॅस्पिटल नोएडा पहुंचाया जा सकता है। इससे मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मिल जाती है कि वे डाॅक्टर से संपर्क करने के उपयुक्त समय के अंदर यहां पहुंच जाते हैं और विशेषज्ञों की विश्व स्तरीय सलाह और सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
ओपीडी केंद्र के उदघाटन मौके पर फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा के अन्य डाॅक्टरों में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ शुभम गर्ग, नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ अनिल भट्ट, वैस्कुलर सर्जरी विभाग के सलाहकार डॉ लविश अग्रवाल भी मौजूद थे। इन डाॅक्टरों ने बताया कि मुरादाबाद शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कैसे इन सेवाओं से स्वास्थ्य क्षेत्र की काया पलट हो सकती है।
आर आर हेल्थकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मुरादाबाद के प्रबंध निदेशक डॉ राकेश खरे ने कहा, ‘हम मुरादाबाद के लोगों को घर के पास ही शीर्ष स्तरीय चिकित्सा सेवा देना चाहते हैं। हम इस आधुनिक टेक्नोलाॅजी और विशेषज्ञ डाॅक्टरों की मदद से शहर के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लोग यदि बीमारी के लक्षणों को जान जाएं और शुरुआती चरण में ही इलाज के महत्व को समझ लें तो आधी लड़ाई तो ऐसी ही जीत जाएंगे।
महामारी के इस दौर को ध्यान में रखते हुए फोर्टिस हाॅस्पिटल, नोएडा के सुपर स्पेशियल्टी डाॅक्टर नियमित रूप से आर आर हेल्थकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल आएँगे और ओपीडी के समयानुसार सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए डाॅक्टरी परामर्श देंगे और मेडिकल कैंप में हिस्सा लेंगे।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
रिपोर्ट:-रूपक त्यागी