उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के रामपुर रोड प्रेम वंडरलैंड के नजदीक मयूर इंटरनेशनल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई, मयूर इंटरनेशनल मोमबत्ती की फैक्ट्री है,फैक्ट्री में मोमबत्ती मैन्युफैक्चर करने के लिए भारी मात्रा में मोम रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी, देखते ही देखते आग में फैक्ट्री को चारों तरफ से लपटों में घिर गई, आग लगता देख वॉचमैन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर आ गई और आग बुझाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया,आग में जलकर लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
कटघर थाना इलाके के मयूर इंटरनेशनल मोमबत्ती की फैक्ट्री में अचानक भयंकर आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में चारों तरफ धुआं का काला बादल छा गया, फैक्ट्री को आग ने चारों तरफ से आग की लपटों में घिर गई, आग लगता देख फैक्ट्री के वॉचमैन ने आग लगने की सूचना फायर विकेट टीम और फैक्ट्री मालिक को दी सूचना मिलते ही फायर विकेट की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी, फैक्ट्री में मॉम होने के कारण आग बुझने में समय लग रहा है लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है, फैक्ट्री मालिक की मानें तो आग में फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है और शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
रिपोर्ट:- रूपक त्यागी