Moradabad News: मुरादाबाद में सोमवार दोपहर एक लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। एक कंपनी के सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग बदमाश छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दिनदहाड़े लाखों रुपये के बैग छिनैती की ये घटना सदर कोतवाली के प्रिंस रोड की है। दरअसल शराब कारोबारी चड्डा ग्रुप का सेल्समैन पैसों का कलेक्शन करके रोडवेज बस स्टैंड के पीछे प्रिंस रोड से गुजर रहा था। उसी दौरान सेल्समैन का पीछा कर रहे दो बदमाशों ने कार की आड़ लेकर सेल्समैन को धक्का देकर कैश से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, बदमाश बाइक सवार थे। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से रूपयों का बैग छीन लेने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त संबंध में #SP_City @moradabadpolice की बाइटः- pic.twitter.com/opwHWah09s
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) September 30, 2024
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने निरीक्षण किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया है कि एक व्यक्ति बैग में पैसे लेकर रोडवेज बस स्टैंड के पास उतरकर प्रिंस रोड से गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे से आये दो बदमाश उसका कैश से भरा बैग छीनकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सेल्समैन दुकानों से पैसा कलेक्ट कर आ रहा था। बैग में कितना पैसा था इसकी फिगर अभी क्लियर नहीं है। जिन जगहों से सेल्समैन ने पैसा कलेक्ट किया है उनसे हम पूछताछ कर रहे हैं। हमने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। घटना के अनावरण के लिए सीओ सिटी और सीओ कटघर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है।
रिपोर्ट – रुपेश त्यागी