Moradabad News: मुरादाबाद जनपद में खूंखार कुत्ते का आतंक सामने आया है। खूंखार कुत्ते ने एक साथ 6 लोगों पर हमला किया है। कुत्ते के हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
पढ़ें :- चंद दिनों में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाते हैं सट्टेबाज, मुरदाबाद से लेकर गोवा-मुंबई तक फैला है इनका नेटवर्क
घटना भगतपुर थाना इलाके के डूंगरपुर गांव से है, जहां पर लोग खेतों पर काम करने के लिए निकले थे। उसी दौरान एक खूंखार कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें विकांत, वीरपाल, छत्रपाल, लविका और ज्योति घायल हो गए। बताया जा रहा है, लविका और ज्योति यूपी पुलिस की तैयारी कर रही हैं। उसी के चलते दोनों दौड़ लगाने के लिए घर से निकली थीं। उसी दौरान ये घटना हुई। परिजन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां छत्रपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत के चलते छत्रपाल को कॉस्मेटिक सर्जन के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट – रुपक त्यागी