मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर जंहा भाजपा खुशियां मानने में लगी है तो वही मुरादाबाद के सपा सांसद डा एसटी हसन ने बेहद बेतुका बयान देने हुए भाजपा पर जोरदार तंज कसा है सपा सांसद ने कहा कि पिछले सात सालों में ऐसे कानून बनाये गए है जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई ,और दूसरा नागरिकता कानून बना दिया गया है, जिसके अनुसार सिर्फ मुसलमान को नागरिकता नही मिलेगी।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
इस सरकार द्वारा किये गए ऐसे कामो से जो नाइंसाफियों हुई जिसके चलते ही देश मे दो बार बड़े तूफान आ गए और आसमानी आफत आई हुई है कोरोना के चलते हजारों लोग मर गए , जब नीचे वाले इंसाफ नही करते तो ऊपर वाला इंसाफ करता है अपने देखा नही इंसानों की लाशें कुत्ते खा रहे थे, और लाशें नदियों में बहा दी गई , शमशानों में लकड़ियां कम पड़ गई,आखिर किम सी सरकार गया ये , क्या सिर्फ बड़े लोगो के लिए ही है सपा सांसद डा एसटी हसन इतने भर से ही नही रुके उन्होंने कहा कि जिस तरह की सरकार है और हाकिम है , उन्हें अंदेशा है कि आने वाले समय मे और भी आसमानी आफ़ते आ सकती है।
रिपोर्ट:-रूपक त्यागी