उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया था तेज रफ्तार से काशीपुर दिशा से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक ने खेलते समय रोड क्रॉस कर रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्चे की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई हादसा देख भारी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ट्रक को घेर लिया ट्रक चालक ने भीड़ इखट्टा होता देख ट्रक को छोड़कर मौके से ट्रक चालक फरार हो गया जैसे ही ट्रक हादसे से बच्चे की मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और हादसा देख सभी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक चालक सहित पीड़ित तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की पीड़ित परिवार ने बात कही है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
मासूम बच्चे के पिता विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पशुओं के लिए चारा काटते समय बच्चे खेल रहे थे अचानक वह खेलते समय रोड पर पहुंच गए और रोड क्रॉस करते समय काशीपुर दिशा से आ रहे ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई है पीड़ित परिवार ने ट्रक हादसे से बच्चे की मौत पर सरकार से मुआवजे की मदद की गुहार लगाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
रिपोर्ट:- रूपक त्यागी