उत्तर प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल पूरा होने के बाद इस बार बार कई नए चेहरे चुनाब मैदान में अपना भाग्य आजमाते नज़र आएंगे,चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं,इसी कड़ी में आज जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी युवा नितिन कुमार गुर्जर द्वारा अपने ही गांव बेगमपुर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन कराया जा रहा है,इस रोजगार मेले का उद्देश्य उन लोगो को फायदा पहुंचाना है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
दरअसल नितिन कुमार गुर्जर एक समाजसेवी के रूप में अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं,उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किये जाते रहे हैं कभी क्रिकेट प्रतियोगिता कभी दौड़ प्रतियोगिता तो कभी मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करना शामिल है।
जिला पंचायत वार्ड 13 से प्रत्याशी नितिन कुमार गुर्जर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उन जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराएंगे जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं,इसमे सभी चयनित अभ्यर्थियों की को निःशुल्क पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सभी को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद समुचित रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ऐसे लोगो की सहायता करती आ रही है जिनके पास रोजगार का कोई ठिकाना नही है समय समय पर प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को रोजगार देती आयी है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं,लेकिन कुछ लोग जानकारी के अभाव में ऐसी योजनाओं का लाभ नही उठा पाते इस योजना को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के बीड़ा नितिन कुमार गुर्जर ने उठाया है,एक तरफ जहाँ रोजगार पाकर युवाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ युवाओं ने नितिन कुमार गुर्जर की जीत की दुआ भी की।
रोजगार मेले के उद्घाटन करने पहुंचे एसडीएम कांठ हिमांशु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन कुमार गुर्जर द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है उनके इस कदम से युवाओ को रोजगार मिलेगा साथ ही जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं,रोजगार पाकर उन्हें कुछ हद तक मदद मिलेगी।