Coronavirus in India: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में आज एक बार फिर कोरोना के 11,539 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 36 मौतें हुई हैं और 11,539 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
अब तक कोरोना के सही होकर 4,37,12,218 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि अब तक कोरोना से 5,27,332 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,09,67,06,895 खुराक लगाई जा चुकी है.
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,793 थी और पॉजिटिविटी दर 4.95 फीसदी बताई गई थी. नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 134933 हो गई है।
दिल्ली में कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,88,391 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,400 हो गई।