जयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। मरीज अस्पतालों में बेड और आक्सीजन के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर के आने की आशंका है। बताया जा रहा है कि तीसरी लहर में सबसे ज्याद बच्चे प्रभावित होंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
वहीं, इस बीच राजस्थान से करीब 600 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबर आ रही है। इसके चलते राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर जिले में 600 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं।
उनमें कोरोना जैसे लक्षण नजर आए हैं। यह जानकारी मिलते ही राजस्थान में हाहाकार मच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।
बताया जा रहा है कि दौसा में सिकराय उपखंड के एक गांव की दो बच्चियां कोरोना जैसे लक्षणों से संक्रमित हैं। इन बच्चियों के पिता का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हुआ था। माना जा रहा है कि पिता के बाद ये दोनों बच्चियां महामारी की चपेट में आ गईं। वहीं, दौसा में दो साल का एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है।