Mother Dairy: महंगाई की मार से परेशान जनता को दिवाली से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। अमूल के बाद मदर डेरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। अब रविवार यानी 16 अक्टूबर से मदर डेयरी ने भी फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट पर दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। मदर डेयरी द्वारा दूध के दाम बढ़ाए जाने से आम जनता को बड़ा झटका लगा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
दरअसल, इससे पहले भी कई कंपनियों ने दूध के दामों में वृद्धि की थी। मीडिया रिपोर्ड की माने तो मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने कहा कि डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि का अनुभव कर रहा है। पिछले दो महीनों में लगभग 3 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है, जो विभिन्न इनपुट लागतों में कई गुना वृद्धि के कारण है।
अमूल ने बढ़ाए दाम
इससे पहले अमूल ने भी दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया था। दूग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है।