Moto G04s Possible Features and Price: मोटोरोला अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को Moto G04s भारत में 30 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वहीं, लॉन्च से पहले मोटोरोला के नए फोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
पढ़ें :- Porn देखने वाले करोड़ो यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हुआ चोरी, हैकरों ने लीक करने की दी धमकी
Moto G04s के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का 90Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है, जो 4GB RAM, 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज, Android 14 और Dolby Atmos साउंड सपोर्ट के साथ जुड़ा है।
अपकमिंग हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल AI 50MP का रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है, जिसे पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
फोन की कीमत की बात करें तो भारत में Moto G04 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट अब लाइव कर दी है, ऐसे में इसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है।
पढ़ें :- Dimensity 6400 Processor और 12.1″ 2.5K LCD डिस्प्ले वाला नया Lenovo टैबलेट भारत में लॉन्च, प्री-बुकिंग लाइव