MotoGP India : रफ्तार के दीवनों को MotoGP India के आयोजन को लेकर इंतजार रहता है। लोगों में काफी उत्साह रहता है। खबरों के अनुसार, मोटोजीपी भारत (MotoGP India) के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। यानी इस साल भारत में ये रेस नहीं होगी। मोटोजीपी भारत को मार्च 2025 के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया है। रेसिंग की दुनिया के इस सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट का भारत में आयोजन करने वाली कंपनियां और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर यह फैसला लिया है। अब यह आयोजन 2025 कैलेंडर में पहले वाले स्लॉट में वापस आएगा।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
मोटोजीपी को रिशेड्यूल करने के पीछे अहम कारण भीषण गर्मी है। पिछले साल भी सितंबर महीने में जब रेसर्स बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर उतरे थें तो उन्होनें भीषण गर्मी की शिकायत की थी। आलम यह था कि, कुछ रेसर्स की हालत भी खराब हो गई थी। वहीं इस साल भी भारत में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।
भारतीय ग्रां प्री इस सत्र में स्थगित होने वाली तीसरी रेस है, कजाकिस्तान की ग्रां प्री को खराब मौसम और मध्य एशिया में बाढ़ के कारण स्थगित कर दिया गया था, जबकि अर्जेंटीना की ग्रां प्री को आर्थिक संकट के कारण रद्द कर दिया गया था।