Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Movie Boycott Trend: Anurag Kashyap ने फिल्म बायकॉट पर सरकार बो बताया जिम्मेदार, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी-खोटी

Movie Boycott Trend: Anurag Kashyap ने फिल्म बायकॉट पर सरकार बो बताया जिम्मेदार, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी-खोटी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: इन दिनों बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं. हिंदी फिल्मों के पिटने और साउथ की फिल्मों के हिट होने के बारे में जब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से पूछा गया तो वह इस सवाल पर नाराज होते दिखे।

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

दरअसल, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कहा कि बायकॉट ट्रेंड असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार की तरफ से चलाए जाते हैं। हालांकि अनुराग कश्यप को उनके इस बयान पर जमकर ट्रोल कर दिया गया है।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सवाल करने वाले से पूछा कि आप मुझे बता सकते हैं कि पिछले शक्रवार साउथ की कौन सी फिल्म रिलीज हुई है? आपको नहीं पता है। क्यों नहीं पता है? क्योंकि वो फिल्में भी नहीं चल रही हैं।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सरकार को घेरते हुए कहा- मुख्य समस्या ये है कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं खर्च करने को। पनीर पर तो आप GST दे रहे हो।

असल मुद्दों से भटकाया जा रहा है ध्यान

अनुराग कश्यप ने कहा, ‘आप खाने की चीजों पर GST दे रहे हो। उन चीजों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब ट्रेंड होता है कि बायकॉट दिन एंड बायकॉट दैट और बायकॉट बॉलीवुड।’ अनुराग कश्यप ने कहा कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं और लोग अब फिल्म देखने तब जाना चाहते हैं जब उनके पास ये श्योरिटी हो कि ये फिल्म सभी को पसंद आ रही है, या फिर लोग उस फिल्म का सालों से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement