Mozambique Boat Sank : दक्षिण अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के उत्तरी तट के पास एक नाव डूब गई जिसके चलते 91 लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, यह नाव 130 लोगों को लेकर नामपुला प्रोविंस के एक आइलैंड की ओर जा रही थी। लेकिन, बीच में ही यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यह नाव पहले फिशिंग वेसल था।
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी ने हादसे पर दुख जताया। देश के समुद्री परिवहन संस्थान (INTRASMAR) के एक अधिकारी ने कहा कि 130 यात्रियों को ले जाने वाला जहाज एक मछली पकड़ने वाली नाव थी और लोगों को ले जाने के लिए उसके पास लाइसेंस नहीं था।
इंट्रास्मार के प्रशासक लौरेंको मचाडो ने सरकारी टेलीविजन पर कहा, यह रविवार को नामपुला प्रांत के लुंगा से मोजाम्बिक द्वीप तक लोगों को ले जा रहा था, उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह ज्वार की लहर की चपेट में आ गया था।