UP Election 2022: चौथे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी पार्टियां ने अपना रूख पूर्वांचल की तरफ कर लिया है। ऐसे में कई दिग्गज नेता जमकर रैलियां निकाल रहें है और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में सांसद अनुप्रिया पटेल ने निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के साथ संयुक्त जनसभा की। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार और गठबंधन के सहयोग से शांति अमन सुरक्षा का माहौल बनाया गया है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
बता दें कि साल 2017 के पहले की सरकारें बिजली और अन्य सुविधाएं वितरण में पक्षपात करती थीं अब ऐसा नहीं होता है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव के 4 चरणों में समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है और गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वहीं 23 फरवरी को चौथे चरण के 9 जिलों के 60 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। जिसमें 61.65 फीसदी वोट पड़ा है।