मध्यप्रदेश। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता शोभा ओझा (Shobha Oza) ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government of Madhya Pradesh) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) बुरी तरह से हार रही है। इसलिए उसके नेता, जनता को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं।
पढ़ें :- एमपी की मोहन सरकार फिर लेगी कर्ज, कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
LIVE: Congress party briefing by Smt. @Shobha_Oza at AICC HQ. https://t.co/YWmsuRvJkq
— Congress (@INCIndia) October 24, 2023
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राज्य के ट्रांसपोर्ट एवं रेवेन्यू मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput) यह कहते दिख रहे हैं कि जिस बूथ पर बीजेपी (BJP) को ज्यादा वोट पड़ेगा, उनके बूथ प्रभारियों को 25 लाख रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि एक अन्य वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय ये कहते दिख रहे हैं कि जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के प्रभारी को मैं 51 हजार रुपए ईनाम दूंगा।
पढ़ें :- राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिया कड़ा संदेश, बोले-'जब तक हम अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करेंगे, जनता चुनाव नहीं जिताएगी', वोट भी...
मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें वो "वोट के बदले नोट" देने की बात कर रहे हैं।
इस मामले में उनके विरुद्ध हुई शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है।
निर्वाचन आयोग को तत्काल उनको चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित करना चाहिए। pic.twitter.com/NSmvgvsdCh
— Shobha Oza (@Shobha_Oza) October 24, 2023
पढ़ें :- नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है पिंटू महरा, कांग्रेस, बोली- योगी जी के सलाहकारों ने कुख्यात अपराधी का सदन में करवा डाला इतना महिमा मंडन?
शोभा ओझा ने कहा कि यहां एक सवाल ये भी उठता है कि बीजेपी (BJP) के इन नेताओं के पास बूथ प्रभारियों को देने के लिए इतने पैसे कहां से आए? BJP नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को लाखों रुपए देने की बात जब सामने आई, तो इसकी शिकायत CEC और स्टेट इलेक्शन कमीशन से की गई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इसकी जांच कर गोविंद सिंह राजपूत पर FIR दर्ज की है।
शोभा ओझा ने कहा कि हमारी मांग है कि बीजेपी (BJP) के जो नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो पैसे के बल पर चुनाव जीतने की सोच रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तुरंत बर्खास्त कर चुनाव लड़ने से रोका जाए और उनकी संपत्ति की जांच हो।
शोभा ओझा ने कहा कि इस बारे में CM शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जवाब दें।