MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। भाजपा और कांग्रेस के नेता वहां पर एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं। इन सबके बीच शिवराज सरकार आज मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि चुनावी साल के लिहाज से शिवराज सरकार का ये मंत्रीमंडल विस्तार बेहद ही अहम होगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी शिवराज सरकार में मंत्री बनाये जा सकते हैं।
पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट
दरअसल, मंगलवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। शिवराज कैबिनेट में अभी तीन मंत्रियों की जगह खाली है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं।
ये नाम हैं चर्चा में
बता दें कि, शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में जो लोग शामिल किए जा सकते हैं उनमें गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी के नाम शामिल हैं। जालम सिंह के नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं। फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जिन नामों की चर्चा है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसी समर्थक का नाम नहीं है।