Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MP Local Body Election Results Live : सीएम के घर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 40 नगर पालिका में 33 में से बीजेपी आगे

MP Local Body Election Results Live : सीएम के घर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, 40 नगर पालिका में 33 में से बीजेपी आगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

MP Local Body Election Results Live : मध्यप्रदेश की 40 नगर पालिकाओं और 169 नगर परिषदों के चुनावों के नतीजे बुधवार को घोषित होंगे। कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। कुछ जगहों पर अन्य पार्टियां भी जोर-आजमाइश कर रही हैं। सुबह 9 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है।

पढ़ें :- अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी प​रिवार ने कश्मीर का नुकसान किया : जेपी नड्डा

सीहोर सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला में बीजेपी की बड़ी जीत

बुधनी नगर परिषद के परिणाम आ गए हैं। यहां 15 वार्ड है। 15 में से 13 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है। कांग्रेस को एक सीट पर भी जीत नहीं मिली है। नगर परिषद में यह बीजेपी की बड़ी जीत है। सीहोर सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है। सीएम खुद बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यह बीजेपी की बड़ी जीत मानी जा रही है।

भोपाल से सटे सीहोर में निकाय चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो भी किया था। इसके साथ ही वहां की जनता ने फिर से बीजेपी पर भरोसा किया है। इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

इसके साथ ही सीहोर के रेहटी में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यहां के 14 वार्डों में से 12 वार्ड पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल की है।

पढ़ें :- Tirupati Laddu Row : आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'सर पूरा देश आपकी ओर देख रहा है...'

बुधनी में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में तीनों नगर परिषद में बीजेपी को जीत मिली है। बुधनी, नसरुल्लागंज और रेहटी मिलाकर कुल 45 वार्ड में कांग्रेस को दो पर जीत मिली है। नगर परिषद बुधनी में भारतीय जनता पार्टी को 13 और निर्दलीय 2 प्रत्याशी विजय घोषित। कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली।

मंदसौर की 9 नगर परिषदों के नतीजे
मंदसौर जिले की 9 नगर परिषदों के नतीजे घोषित हो गए हैं। 6 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस और 2 नगर परिषदों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

मल्हारगढ़ नगर परिषद
15 वॉर्डों में से 9 पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

पिपलिया नगर परिषद
कुल 15 वॉर्डो में से 8 पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की।

नारायणगढ़ नगर परिषद
15 वॉर्डो में से 10 सीटों पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा जमाया।

पढ़ें :- KIA EV9 इलेक्ट्रिक SUV की 10 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू, जानें कब होगी डिलीवरी

सीतामऊ नगर परिषद
15 वार्डो में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की।

सुवासरा नगर परिषद
15 वॉर्डों में से 9 पर बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते।

गरोठ नगर परिषद
15 वॉर्डो में से 8 पर बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार ने कब्जा जमाया।

भानपुरा नगर परिषद
15 वॉर्डों में से 10 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते, बीजेपी ने 4 और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती।

शामगढ़ नगर परिषद
15 वॉर्डों में से बीजेपी ने 7, कांग्रेस ने 6 और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते।

भैसोदामंदी नगर परिषद
15 वॉर्डों में से बीजेपी ने 7, कांग्रेस ने 6 और निर्दलीय उम्मीदवार ने 2 वॉर्ड जीते।

पढ़ें :- कांग्रेस और इनेलो को वोट बैंक की चिंता है, हिंदुओं की चिंता नहीं : सीएम योगी
Advertisement