Mrs. World 2022 Title : भारत के नाम ब्यूटी कांटेस्ट में रविवार को एक और खिताब जुड़ गया है। इंडिया की सरगम कौशल ने अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का खिताब जीत लिया है। सोशल मीडिया पर ताज पहननते हुए सरगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सभी देशवासी और सेलेब्स इंडियन मॉडल को देश का मान बढ़ाने के लिए भर-भरकर बधाई दे रहे हैं।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
पढ़ें :- Skin care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीजें, अगले दिन सुबह चमक उठेगी स्किन
पूरे 21 साल बाद सरगम ये ताज भारत लेकर आई हैं, उनसे पहले एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने ये खिलाब अपने नाम किया था। अदिति गोवित्रिकर ने भी इस जीत के लिए सरगम कौशल को बधाई दी है। “हार्दिक बधाई @sargam3 @mrsindiainc इस जर्नी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं
ये दिग्गज बॉलीवुड सितारे भी हुए शामिल
प्रतियोगिता में भारतीय कंटेस्टेंट सरगम कौशल ने बेबी पिंक गाउन पहना था। अमेरिका के लास वेगास में हुए इस कॉम्पटिशन में सरगम कौशल को जूरी पैनल द्वारा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज पहनाया गया। कॉम्पटिशन में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे। इसमें एक्ट्रेस सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कॉट्योर डिजाइनर मौसमी मेवावाला और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर शामिल थीं।
जानें कौन हैं मिसेज वर्ल्ड बनीं सरगम कौशल ?
21 साल अमेरिका ब्यूटी कॉन्टेस्टेट जीतकर देश का सिर ऊंचा करने वाली सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं। सरगम पेशे से टीचर और मॉडल हैं। उन्होंने साल 2018 में शादी की और शादी के तुरंत बाद सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया था। 2022 में, उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 में भाग लिया था।