Massacre of Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना की सरकार के तख़्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है। लेकिन, देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) सख्त कदम उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। इस बीच पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम का मास्टरमाइंड करार दिया है।
पढ़ें :- इस्लामिक कट्टरपंथियों ने चिन्मय दास के वकील पर किया जानलेवा हमला, आईसीयू में लड़ रहे जिंदगी की जंग
दरअसल, दुनिया भर में कृष्ण भक्ति का प्रचार-प्रसार करने वाली संस्था ISKCON के संत चिन्मय कृष्णदास (Saint Chinmay Krishnadas) की बांग्लादेश में गिरफ्तारी के खिलाफ हिंदुओं के बीच गुस्सा है। चिन्मय कृष्णदास पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, भारत ने चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी का खुलकर विरोध किया है। इस बीच पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के नरसंहार के जिम्मेदार अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस हैं।
शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग को एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान बांग्लादेश की पूर्व पीएम ने कहा, ‘आज मेरे ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि मैंने नरसंहार कराया है। लेकिन असलियत यह है कि मोहम्मद यूनुस ऐसा कर रहे हैं। वह पूरे डिजाइन के साथ काम कर रहे हैं। छात्र संगठनों के नाम पर वह सत्ता में हैं और अब अल्पसंख्यकों की हत्याएं कराई जा रही हैं। वह इसके मास्टरमाइंड हैं। यहां तक कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के लीडर तारिक रहमान भी कह चुके हैं कि हत्याएं जारी रहीं तो सरकार नहीं चलेगी।’