Anant- Radhika second pre wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी अपनी लाइफ के नए चैप्टर को शुरू करने जा रहे हैं। वह अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से इस साल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले इस होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए अंबानी परिवार ने ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया है।
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
दूसरी बार इस कपल का प्री-वेडिंग होने जा रहा है, जिसके लिए अंबानी-मर्चेंट और बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उड़ान भर ली है। इन सबके बीच अब ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं।
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए इटली के क्रूज पर ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखकर शानदार सरप्राइज दिया है। ये क्रूज इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार समुद्र के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएगा।
Ambani private pre wedding event https://t.co/5bZZFTQFjm
—
(@sapphiirepixie) April 27, 2024 पढ़ें :- रैम्प से रील तक: प्रीत दत्ता की नई उड़ान, मॉडलिंग के शिखर से अभिनय की राह पर
अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के दूसरे प्री-वेडिंग कार्ड की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें बताया हुआ है कि फंक्शन की शुरुआत 29 मई से होकर 1 जून तक चलेगी। व्हाइट और ब्लू कलर के इस कार्ड पर लिखा है, “ला विटे ई अन वियाजियो,” जिसका अर्थ है “जीवन एक यात्रा है।” “इन दिनों जब दोस्त एक साथ आएंगे, तो यह जीवन भर का रोमांच होगा।” इस कार्ड का सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।