Mukhtar Ansari : गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद में शनिवार कड़ी सुरक्षा के बीच मरहूम मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का जनाजा कब्रिस्तान (Graveyard) के लिए रवाना हो गया है। इस दौरान मुख्तार के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले मुख्तार अंसारी का शव दे रात सवा एक बजे करीब पहुंच गया था।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को जनाजे की नमाज के बाद दफनाया जाएगा। इस दौरान कब्रिस्तान (Graveyard) में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।
बता दें कि बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शुक्रवार को उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है।