Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा: केशव मौर्य बोले-सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, उन्हें क़ानून की ताक़त से मिल रही है सजा

मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा: केशव मौर्य बोले-सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, उन्हें क़ानून की ताक़त से मिल रही है सजा

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 32 साल पुराने वाराणसी के बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ् ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कुख्यात अपराधी मुख़्तार अंसारी को सजा का स्वागत करता हूं। सजा भाजपा सरकार में ठोस पैरवी का नतीजा है। सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी,अब उन्हें क़ानून की ताक़त से सजा मिल रही है’।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

अजय राय की आई प्रति​क्रिया
मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा होने पर अजय राय का बयान आया। उन्होंने कहा कि, ये 32 साल की लड़ाई जो हम सभी ने मिलकर लड़ी आज उसमें सफलता मिली है और ऐसे दुर्दांत अपराधी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हम लोग न्यायपालिका के शुक्रगुजार है। मैं लगातार सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहा हूं मगर सुरक्षा नहीं बढ़ाई जा रही है। अगर मेरे साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा होगी।

Advertisement