Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mukhtar Ansari Supurd-e-Khak : कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार ने दी मिट्टी

Mukhtar Ansari Supurd-e-Khak : कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, सिर्फ परिवार ने दी मिट्टी

By Abhimanyu 
Updated Date

Mukhtar Ansari Supurd-e-Khak : मऊ से पूर्व विधायक और पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस दौरान प्रशासन ने सिर्फ उसके परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी। दरअसल, मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शुक्रवार को शव बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया। शुक्रवार शाम 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो देर रात 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा। मुख्तार के जनाजे में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि बाहरी लोगों को कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया गया। मौके पर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोक दिया गया था।

Advertisement