सैफई। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंचे। उनके साथ जेडीयू के नेता थे। सैफई पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है। इससे पहले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
साथ ही लिखा कि अपने अभिभावक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी का अंतिम दर्शन तो नहीं कर पाया! पर आज उनके घर सैफई पहुंच माननीय अखिलेश यादव जी से मिला, उनकी पीड़ा अकल्पनीय है। वहीं, पप्पू यादव ने आगे लिखा कि पिता का साया सिर से उठ जाने से बड़ी कोई विपदा नहीं। नेताजी मुझे पुत्रवत स्नेह देते थे, मैं अखिलेश जी के साथ हूं और रहूंगा! बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को निधन हो गया था और कल 11 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
अपने अभिभावक धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी का अंतिम दर्शन तो नहीं कर पाया!
पर आज उनके घर सैफई पहुंच माननीय अखिलेश यादव जी से मिला, उनकी पीड़ा अकल्पनीय है। पिता का साया सिर से उठ जाने से बड़ी कोई विपदा नहीं। नेताजी मुझे पुत्रवत स्नेह देते थे, मैं अखिलेश जी के साथ हूं और रहुंगा! pic.twitter.com/rHb1trAhvt
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 12, 2022