Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. MUM vs BRD Semi Final: बड़ौदा को हराकर मुंबई की टीम SMAT 2024 के फाइनल में पहुंची; अजिंक्य रहाणे शतक से चूके

MUM vs BRD Semi Final: बड़ौदा को हराकर मुंबई की टीम SMAT 2024 के फाइनल में पहुंची; अजिंक्य रहाणे शतक से चूके

By Abhimanyu 
Updated Date

Baroda vs Mumbai, Semi Final 1: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) का पहला सेमी-फाइनल मैच आज (13 दिसंबर) बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने बड़ौदा की टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में मुंबई का आमना-सामना दिल्ली या मध्य-प्रदेश की टीम से होगा। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमी-फाइनल शाम को खेला जाएगा।

पढ़ें :- Video: मोहम्मद शमी ने बल्ले से मचाया बवाल; रोमांचक मुकाबले में बंगाल 3 रन से जीता

बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए शिवालिक शर्मा ने नाबाद 36 रन, शाश्वत रावत ने 33 रन और क्रुणाल पंड्या ने 30 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए सूर्यांश शेडगे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किया, अन्य 5 गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने 98 रन और श्रेयस अय्यर ने 46 रन की शानदार पारी खेली। टीम ने 4 विकेट  खोकर 17.2 ओवर में 164 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा। मुंबई ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी टीम कौन होगी यह दिल्ली या मध्य-प्रदेश के बीच दूसरे सेमी-फाइनल के नतीजे के बाद साफ हो पाएगा।

Advertisement