नई दिल्ली। मुंबई हमले का मास्टरमाइंटड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के बेटे को अब आतंकी घोषित कर दिया गया है। हाफिज तल्हा सईद (Hafiz Talha Saeed) को लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ नेता और मौलवी विंग का प्रमुख था, जिसके कारण उसे आतंकी घोषित किया गया है।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
इससे पहले तल्हा के पिता और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को 31 साल के कारावास की सजा पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी कोर्ट ने सुनाया है। गृहमंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत तल्हा को आतंकी घोषित किया है।
बता दें कि, गृह मंत्रालय के इस कदम के बाद हाफिज तल्हा अब नामित आतंकवादियों की सूची में शामिल हो गया है, जिसमें उसका पिता भी 32वें नंबर पर है। तल्हा फिलहाल लश्कर का एक वरिष्ठ नेता है और इस आतंकी संगठन के मौलवी विंग का प्रमुख है।
अधिसूचना में बताया गया है कि, 46 वर्षीय हाफिज तल्हा सईद भारत और अफगानिस्तान में भारतीय हितों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में कारिंदों की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने के कृत्यों में सक्रिय रूप से शामिल है।