Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Mumbai Local Train Video: मुंबई लोकल ट्रेन में पुरुषों ने गजब अंदाज में किया सबका मनोरंजन, वीडियो ने उडाये सबके होश

Mumbai Local Train Video: मुंबई लोकल ट्रेन में पुरुषों ने गजब अंदाज में किया सबका मनोरंजन, वीडियो ने उडाये सबके होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mumbai Local Train Video: मुंबई के लोग अपनी ट्रेनों को शहर की लाइफलाइन नहीं कहते, बल्कि वे वाकई ऐसा कहते हैं। भले ही वह भीड़-भाड़ वाली कोच हो, जिसमें उन्हें केवल चौथी सीट ही मिले या खड़े होकर यात्रा करनी पड़े, कई यात्री यात्रा के दौरान बिताए गए समय का आनंद लेना सुनिश्चित करते हैं।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

अक्सर यात्रा करने वाले लोग जानते होंगे कि ट्रेनें सुबह के भजनों और कराओके नाइट्स का घर हैं, हालांकि, जिन लोगों ने मुंबई लोकल ट्रेनों से झगड़े के वायरल वीडियो देखे हैं, उन्हें यह हालिया क्लिप जरूर देखनी चाहिए।

वीडियो में एक भीड़-भाड़ वाली मुंबई लोकल ट्रेन में यात्री फिल्मी गाना गाकर अपनी यात्रा का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑनलाइन वीडियो में देखे गए झगड़े के दृश्यों को भूल जाइए और इस फुटेज को देखिए, जिसमें लोग एक साथ अपनी यात्रा के समय का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे ट्रेन के कोच में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक व्यक्ति जिसके पास सीट नहीं थी और वह अपने गंतव्य की ओर खड़ा था, वह लोकप्रिय फिल्मी गाना ‘ये दिल दीवाना’ गाता हुआ दिखाई दिया। जब वह फिल्म परदेस का गाना गा रहा था, तो वहां मौजूद अन्य लोग भी उसके साथ शामिल हो गए। कोच में अचानक संगीत समारोह हुआ, जिसमें लोगों ने प्रसिद्ध गाने पर प्रस्तुति दी। वीडियो की शुरुआत एक व्यक्ति को गाते हुए दिखाने से हुई, और फिर एक व्यक्ति को कुछ वाद्य संगीत बनाने के लिए डिब्बे की दीवार पर पीटते हुए फिल्माया गया।

Advertisement