नई दिल्ली: दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का शव देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दक्षिण इलाके के एक होटल से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की सांसद ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, जिस होटल में सांसद का शव मिला, उसका नाम सी ग्रीन होटल है, जोकि मरीन ड्राइव में स्थित है.
पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'
सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की सीमा में एक होटल में पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस। एक सुसाइड नोट मिला है। जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा: मुंबई पुलिस https://t.co/zIxssCQXjw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2021
वहीं, अब मोहन डेलकर को लेकर मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस का कहना है कि सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की सीमा में एक होटल में पाया गया है. उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जांच की जा रही है. ऐसे में पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा. बता दें, लगातार यही कयास लगाए जा रहे हैं कि सांसद ने आत्महत्या की है.
पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
कौन थे मोहन डेलकर?
दादरा-नगर हवेली के निर्दलीय सांसद का पूरा नाम मोहनभाई संजीभाई डेलकर था. दादरा और नागर हवेली से लोकसभा के सांसद रहे 58 वर्षीय डेलकर पिछले सात टर्म से सांसद थे. इस संसदीय क्षेत्र से पहली बार वो साल 1989 में लोकसभा पहुंचे थे. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मोहन डेलकर ने बतौर ट्रेड यूनियन के नेता के रूप में की थी. बता दें कि डेलकर ने किसी समय पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने भारतीय नवशक्ति पार्टी का गठन किया गया था.