Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Munawar Faruqui की अचानक बिगड़ी तबीयत, तस्वीर देख फैन्स बोले – मुनव्वर को भगवान शक्ति दे

Munawar Faruqui की अचानक बिगड़ी तबीयत, तस्वीर देख फैन्स बोले – मुनव्वर को भगवान शक्ति दे

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : मुनव्वर फारुकी (Munwwar Faruqi) की वजह से उनके फैन्स एक बार फिर टेंशन में हैं. दरअसल बिग बॉस 17 के विजेता को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बॉलीवुड पैपराजी ने शुक्रवार (24 मई) को मुनव्वर (Munwwar Faruqi) के दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें मुनव्वर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ लिखा है, “मेरे भाई मुनव्वर को भगवान शक्ति दे. जल्दी ठीक हो जाओ.”

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

मुनव्वर के बिग बॉस 17 की को कंटेस्टेंट रिंकू धवन (Contestant Rinku Dhawan) ने भी पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, “जल्द ठीक हो जाओ.” इसके साथ उन्होंने लाल दिल और गले लगाने वाले इमोजी की एक सीरीज लगा दी. पिछले महीने ही मुनव्वर (Munwwar Faruqi) को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर मं वह आईवी ड्रिप से चिपके हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा, “लग गई नजर”. बाद में उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर एक अपडेट शेयर किया जब उन्होंने अपने फैन्स से उनके लिए “प्रार्थना” करने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने अपने फैन्स को खबर करते हुए लिखा, “शुक्रिया इतने प्यारे मैसेज के लिए. ठीक हो रही हूं, दुआ करते रहो. ”


अभी की बात करें तो मुनव्वर फारुकी के स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन कॉमेडियन की वायरल तस्वीर ने फैन्स को परेशान जरूर कर दिया है. मुनव्वर फारुकी इस साल की शुरुआत में बिग बॉस 17 के विजेता बनकर उभरे. बिग बॉस 17 के बाद मुनव्वर को ‘हल्की-हल्की सी’ नाम के म्यूजिक वीडियो में भी देखा था. यह एक रोमांटिक ट्रैक था जिसमें हिना खान भी थीं.

Advertisement