Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा नगर के सभी तीनो छठ घाटों की व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने में जुटे पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान

नौतनवा नगर के सभी तीनो छठ घाटों की व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने में जुटे पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज:दीपावली पर्व के सकुशल संम्पन्न होने के बाद नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान पूरी लगन व निष्ठा के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियो में जुट गए है.

पढ़ें :- इलाज के दौरान पत्नी की मौत, मजबूरन शव को ठेले पर लादकर पार किया पचास किलीमीटर का रास्ता

इसी कड़ी में नगर के सभी तीनो छठ घाटों डॉ0 राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज छठ घाट भुंडी छठ घाट व दोमुहान छठ घाट की चल रही तैयारियो का जायजा लेने पहुचे और खुद झाड़ू लगाया, तालाब की साफ-सफाई की और लाइटिंग, सजावट व व्रतियों के आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण कर मातहतों को युद्ध स्तर पर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया और हर छठ घाट पर यल0ई0डी0 स्क्रीन टी0वी0 भी लगाने की बात कही।

पर्व की महत्ता को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कोई जोखिम नही उठाते इसलिए जब तक यह पर्व सकुशल संम्पन्न नही हो जाता तब तक खुद मानीटरिंग कर व्यवस्था चाक-चौबन्द करने में लगे रहते है।

सभी छठ घाटों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “नगर के सभी तीनो छठ घाट पर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो गया है और दो से तीन दिनों मे सभी घाट बदला-बदला नजर आएगा इसके अलावा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।

पढ़ें :- केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-संभल मामले में धैर्य और शांति की अपील करने के बजाय दे रहे भड़काऊ बयान

इस अवसर पर सभासद चन्दन चौधरी, प्रमोद पाठक, सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद, मजीद,सफीक,ग्यासुदीन आदि लोग उपस्थित रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement