पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत चल रहे “एक घंटा, एक दिन, एक साथ” कार्यक्रम में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी व योगा परिवार नौतनवा ने दोमुहान स्थित छठ घाट पर श्रमदान किया। दोनों ने संयुक्त रूप से एक घंटे तक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल
अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह अभियान किसी एक का नहीं बल्कि हम सबका है। जब तक हम सभी मिलकर इसका हिस्सा नहीं बनेंगे, तब तक कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।
योगा परिवार के संरक्षक नंदलाल जायसवाल ने कहा कि हमें शपथ लेनी चाहिए कि न तो खुद गंदगी करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। यही सच्ची सफाई अभियान की सफलता होगी।
इस अवसर पर सभासद अनिल मद्धेशिया, योगा अध्यक्ष मदन जायसवाल, योग प्रशिक्षक राम नरेश यादव, ग्राम प्रधान सजय मद्धेशिया समेत बड़ी संख्या में योगा परिवार और नगर के लोग मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह