Murder: पाकिस्तान के सिंझोरो शहर में बुधवार को हैवानियत की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां पर एक 40 वर्षीय हिंदू महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। हत्यारे ने महिला का सिर काट दिया था। यही नहीं हत्यारों ने महिला के स्तन भी काट दिए थे। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट कर दी है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता ने कहा कि पीड़िता के शरीर और चेहरे से चमड़ी उतारी गई थी। महिला के चार बच्चे हैं। महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रुप में हुई है, जो सिंध की सिंझोरो की रहने वाली हैं।
Daya Bhel 40 years widow brutally murdered and body was found in very bad condition. Her head was separated from the body and the savages had removed flesh of the whole head. Visited her village Police teams from Sinjhoro and Shahpurchakar also reached. pic.twitter.com/15bIb1NXhl
— Krishna Kumari (@KeshooBai) December 29, 2022
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर लिख है कि, ‘दया भेल नामक 40 वर्षीय विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था। आज उसके गांव का दौरा किया। वहां से पुलिस टीमें पहुंचीं हैं। गौरतलब है कि, पाकिस्तान में इससे पहले भी इस तरह की दर्दनाक घटनाएं हो चुकी हैं। यहां पर हिंदू समुदाय के लोगों पर अक्सर अत्याचार किया जाता है।