Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: मेरठ में लापता उद्यमी की गोली मारकर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

Murder: मेरठ में लापता उद्यमी की गोली मारकर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Missing entrepreneur brutally killed by shooting and stabbing in Meerut

 मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी की निर्मम हत्या कर दी गई। उद्यमी की लाश परतापुर में ही भूड़बराल रजवाहे में सोमवार सुबह बरामद की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- UP Weather : यूपी के 23 जिलों में वज्रपात की संभावना, 13 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ के परतापुर के भूड़बराल के रहने वाले इरफान अली की शताब्दी नगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। 3 अप्रैल को इरफान लापता हो गए थे। इरफान के बेटे आमिर ने परतापुर थाने में तहरीर दी थी और मुकदमा कराया था।

आरोप लगाया था कि उनका फैक्ट्री के कुछ पार्टनर से विवा चल रहा है। आशंका जताई कि इसी में कोई अनहोनी अंजाम दी गई है। सोमवार सुबह भूड़बराल रजवाहे में ही इरफान की खून से लतपत लाश पड़ी मिली। इरफान ी चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या की गई थी। सूचना के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Advertisement