नई दिल्ली। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। उनके पिता जीतन सहनी का शव गांव के घर में ही क्षत विक्षत अवस्था में मिला। इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने बिहार सरकार से तुरंत कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।
पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक, बिहार के पूर्व मंत्री और INDIA के हमारे साथी मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता हूं। बिहार सरकार से अपेक्षा है कि वो तुरंत कार्रवाई कर हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलवाएं और सहनी परिवार को न्याय दिलाएं।
विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक, बिहार के पूर्व मंत्री और INDIA के हमारे साथी श्री मुकेश सहनी जी के पिता श्री जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
मुकेश जी और उनके समस्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2024
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व राज्य के पूर्व मंत्री, मुकेश सहनी जी के पिताजी, जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या बेहद दुखद व निंदनीय है। हम उनके परिवारजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। हम मांग करते हैं कि दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और हमारे INDIA गठबंधन के साथी, सहनी जी को न्याय मिले।