Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. मुस्लिम महिला टीचर छात्रा को लेकर हुई फरार, सामने आया लव एंगल!

मुस्लिम महिला टीचर छात्रा को लेकर हुई फरार, सामने आया लव एंगल!

By Abhimanyu 
Updated Date

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील (Sridungargarh Tehsil) में एक अजीबोगरीब मामला समाने आया है, यहां पर एक स्कूल टीचर पर अपने ही नाबालिग छात्रा (Minor Girl) के साथ फरार बतायी जा रही है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि 20 वर्षीय अविवाहित महिला टीचर (Unmarried Female Teacher) पिछले दो महीने से छात्रा से नजदीकियां बढ़ा रही थी। शुक्रवार सुबह दोनों स्कूल जाने की बात कहकर जयपुर जाने वाली बस में बैठकर कहीं चली गईं।

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने

नाबालिग के पिता ने का कहना है कि दो दिन तक तलाश करने के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur Railway Station) के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से पता चला कि यहां पर दोनों को आखिरी बार देखा गया था, लेकिन उसके बाद वे कहां गए, इसका कोई सुराग नहीं है।

छात्रा के परिजनों ने एफआईआर (FIR) में आरोप लगाया है कि महिला टीचर (Female Teacher) बेहद शातिर और शरारती है, उसने अपने भाइयों जुनैद और नावेद के साथ मिलकर उनकी नाबालिग बेटी (Minor Daughter) को कहीं गायब कर दिया है। छात्रा के नाबालिग होने के कारण आईपीसी की धारा 363, 366, 120बी और 84 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, टीचर के पिता ने भी अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने (Shridungargarh Police Station) में दर्ज कराई है।

इस मामले में बीकानेर पुलिस अधीक्षक (Bikaner SP) तेजस्विनी गौतम (Tejaswini Gautam) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बात सामने आयी है कि दोनों लड़कियां अपनी मर्जी से गई थीं। पुलिस की चार टीमें दोनों की तलाश कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा। सूत्रों की माने तो टीचर (Teacher) और नाबालिग छात्रा (Minor Girl) के बीच करीबी रिश्ते की बात सामने आयी है।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
Advertisement