Fighting over playing Hanuman Chalisa in Bengaluru : कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में कथित तौर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाने पर एक शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मुस्लिम युवक एक मोबाइल शॉप के मालिक के साथ बहस के बाद मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु (Bengaluru) के नगराथपेट इलाके की है, जहां रविवार शाम 6 मुस्लिम युवकों के गुट ने मुकेश नाम के एक दुकानदार पर हमला कर दिया। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि सिद्दन्ना लेआउट के पास रविवार शाम ‘अज़ान’ के समय एक दुकानदार और कुछ लोगों के बीच बहस हो गई। वह दुकानदार जोर से गाना बजा रहा था, जिस पर कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे टोका तो बहस शुरू हो गई। इसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। हमले के बाद पीड़ित को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया।
Mukesh, a Mobile phone shopkeeper was allegedly attacked by radical Islamists just for playing Hanuman Chalisa in month of ramzan in Nagarpeth, Bengaluru.
Fellow shopkeepers protested and FIR has been lodged at Halasuru gate PS.
Congress ruled state
pic.twitter.com/gZGhSEHZs8 पढ़ें :- कभी भी गिर सकती है एनडीए सरकार, क्योंकि पीएम मोदी के पास नहीं है जनादेश : मल्लिकार्जुन खड़गे
— Sunanda Roy
(@SaffronSunanda) March 18, 2024
इस मामले में शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी उससे पैसे मांगते थे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी दुकान पर बजाए जा रहे भक्ति गीत पर आपत्ति जताते हुए उसके साथ मारपीट की। हलासुरू गेट पुलिस क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, उकसावे, खतरनाक तरीकों से चोट पहुंचाने और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।