Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में स्कूल में छात्र को अन्य छात्रों से पिटाई मामले में स्कूल टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। वहीं बाल कल्याण समिति की टीम ने पीड़ित छात्र और परिवार की काउंसलिंग की।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
वहीं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि पहले परिवार कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे, लेकिन मामला वायरल होने के बाद मंसूरपुर थाने में तहरीर दी गई। जिसके चलते मुकदमा दर्ज किया गया है। बाल कल्याण समिति की एक टीम को पीड़ित छात्र के पास काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।
छात्र का नाम सोशल मीडिया में वायरल न करने की अपील
इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए है। प्रशासन ने इस मामले में पीड़ित समेत किसी भी छात्र का नाम सोशलमीडिया में वायरल न करने की अपील की है। ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मेरा इरादा किसी धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था…
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
वहीं डॉ रवि शंकर ने बताया कि वीडियो की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं आरोपी स्कूल टीचर का कहना है कि मेरा इरादा किसी धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। वीडियो छेड़छाड़ के बाद प्रसारित किया गया है । वह दिव्यांग है, बच्चों को कंट्रोल करने के लिए ऐसा किया। मेरी गलती है कि छात्र को उसके सहपाठियों से नहीं पिटवाना चाहिए था।