Priyanka Gandhi Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा के नेताओं की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए ‘शहजादा’ इस्तेमाल किए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने पलटवार किया है। गुजरात के बनासकांठा में एक चुनावी रैली में प्रियंका गाधी ने कहा कि पीएम मोदी खुद शहंशाह हैं लेकिन मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं।
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा, ‘मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं। वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे?’ उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं।
बनासकांठा में प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) ने आगे कहा कि गुजरात ने पीएम मोदी को सम्मान दिया, स्वाभिमान दिया और उनको सत्ता दी, लेकिन वे केवल बड़े-बड़े लोगों के साथ दिखते हैं। क्या आपने पीएम मोदी को किसी किसान से मिलते देखा है? उन्होंने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी उनसे मिलने तक नहीं जाते।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब ये लोग संविधान बदलने कि बात करते हैं, उसका मतलब है कि वे आपके अधिकारों को छीनना चाहते हैं। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में लोगों के अधिकार कम करने का काम किया है।