पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:बहुजन समाज पार्टी के कुछ पदाधिकारी बिना वजह भ्रम फैला रहे हैं। जनता को गुमराह करना चाहते हैं। लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। सोनौली नगर पंचायत की जनता मुझे आशीर्वाद और प्यार दे रही है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
उक्त बातें आज रविवार की शाम कामना त्रिपाठी पुत्र शिवम त्रिपाठी ने सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 माधव रामनगर में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेता प्रलोभन में तमाम तरह के पत्र वायरल कर रहे हैं जो निराधार है। सुश्री बहन मायावती ने मुझे बसपा का सदस्यता दिलाते हुए सोनौली नगर पंचायत से मेरी माता कामना त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया । मेरी माता कामना त्रिपाठी बसपा से उम्मीदवार है। आज की तारीख में मेरी माता बसपा पार्टी का उम्मीदवार है और मेरा चुनाव निशान हाथी है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सोनौली नगर पंचायत की जनता मेरे अभिभावक आप ही मेरे माता-पिता हैं। आज मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे निरीह और कमजोर समझ कर हर तरफ से दबाया जा रहा है। मुझे बदनाम करने की तमाम कोशिशें अभी और होंगी । इसलिए अनर्गल प्रलाप करने वालों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।