साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने साल 2024 में शादी की थी। कपल के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दोनों की शादी को एक साल बीत चुका है और अब शोभिता की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य और शोभिता पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इन खबरों के बीच अब शोभिता के ससुर यानी कि एक्टर नागार्जुन ने भी रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।
पढ़ें :- अपने कमाए पैसों से…’ राश्मिका मंदना ने शेयर किया पहले धनतेरस किस्सा, इस शख्स को याद Emotional हुई एक्ट्रेस
शोभिता धूलिपाला हैं प्रेग्रेंट?
हाल ही में बातचीत के दौरान जब नागार्जुन से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही दादा बनने वाले हैं. तो इसपर नागार्जुन कुछ देर चुप रहे और फिर हंसते हुए वहां से जाने लगे. हालांकि जवाब न देने के कारण उनसे फिर से पूछा गया कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, तो उन्होंने कहा ” जब सही समय होगा तो मैं आपको बताऊंगा”. नागार्जुन के इस जवाब ने सभी को थोड़ा सा कंफ्यूज कर दिया है, क्योंकि शोभिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर न तो उन्होंने इनकार किया है और न ही हामी भरी है.
शोभिता और नागा चैतन्य की शादी को हुए एक साल
शोभिता और नागा चैतन्य ने शादी से पहले एक दूसरे को दो साल तक डेट किया है. हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया. लेकिन अगस्त 2024 में सगाई के बाद उनका रिश्ता कंफर्म हुआ था. उसके बाद 4 दिसंबर 2024 को दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की.
पढ़ें :- Rakul Preet Singh: पत्नी रकुल के जन्मदिन पर जैकी ने लुटाया प्यार , कहा ' मेरी यूनिवर्स हो तुम',
शोभिता संग है नागा की दूसरी शादी
बता दें कि शोभिता के साथ नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथ शादी की थी. कई सालों तक डेटिंग के बाद उन्होंने 2017 में शादी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया.